एएस कॉलेज परिसर में प्रभात खबर की जागरूकता गोष्ठी आज

नोट : श्री विशाल जी, आओ हालात बदलें का लोगो लगा लेंगे. देवघर. विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर प्रभात खबर की ओर से आओ हालात बदलें…जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को एएस कॉलेज, सत्संग के साइंस ब्लॉक परिसर में गोष्ठी आहुत की गई है. इस गोष्ठी में एएस कॉलेज के छात्रा-छात्राएं व कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:02 PM

नोट : श्री विशाल जी, आओ हालात बदलें का लोगो लगा लेंगे. देवघर. विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर प्रभात खबर की ओर से आओ हालात बदलें…जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को एएस कॉलेज, सत्संग के साइंस ब्लॉक परिसर में गोष्ठी आहुत की गई है. इस गोष्ठी में एएस कॉलेज के छात्रा-छात्राएं व कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक सहित सभी कर्मचारी शामिल रहेंगे. जो मतदाताओं को जागरुक बनाने की अपील करेंगे. ताकि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग औसत में वृद्धि हो सके .इससे राज्य में स्थायी व मजबूत सरकार का गठन संभव हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version