हेमंति दुर्गा पूजा आरंभ
फोटो संजीव में री नेम है- विल्व पत्र पेड़ में विशेष पूजा – आज प्रतिमा की होगी प्राण प्रतिष्ठा प्रतिनिधिदेवघर : देव नगरी में अगहन हेमंती दुर्गा पूजा आरंभ हो गया. शहर में मुख्य रूप से हंसकूप रुद्राआश्रम, बमबम बाबा रोड व हरलाजोड़ी दुर्गा मंडप में पूजा का आयोजन किया गया है. गुरुवार षष्ठी तिथि […]
फोटो संजीव में री नेम है- विल्व पत्र पेड़ में विशेष पूजा – आज प्रतिमा की होगी प्राण प्रतिष्ठा प्रतिनिधिदेवघर : देव नगरी में अगहन हेमंती दुर्गा पूजा आरंभ हो गया. शहर में मुख्य रूप से हंसकूप रुद्राआश्रम, बमबम बाबा रोड व हरलाजोड़ी दुर्गा मंडप में पूजा का आयोजन किया गया है. गुरुवार षष्ठी तिथि पर बमबम बाबा पथ में पुजारी मोतीलाल मिश्र व आचार्य पंकज झा व हरलाजोड़ी मंडप की ओर से पंडित छोटे लाल मिश्र व आचार्य संजय मिश्र ने विल्व पत्र पेड़ में तांत्रिक विधि से पूजा का आयोजन कर मां दुर्गा को निमंत्रण दिया. आज सप्तमी तिथि पर विधि पूर्वक मंडप परिसर में नवपत्रिका प्रवेश कराने के उपरांत मां दुर्गा की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत विधिवत पूजा आरंभ किया जायेगा. वहीं मां दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में हंसकूप रुद्राश्रम में यज्ञ किया जायेगा.