महिलाओं को हक व वेरोजगारी दूर करने वाला हो

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम महिलाओं कीसंवाददाता,जसीडीह कृपया इंट्रो लगा देंगे……..महिलाओं को हक दिलाने और बेरोजगारी दूर करने एवं स्वच्छ छवि वाले को वोट देंगे. क्योंकि राज्य गठन के 15 साल बीत जाने के बाद भी सिर्फ ठगने का काम किया गया.कौशल्या देवी.महंगाई पर रोक लगा सके और काम के तलाश में भटकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:02 PM

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम महिलाओं कीसंवाददाता,जसीडीह कृपया इंट्रो लगा देंगे……..महिलाओं को हक दिलाने और बेरोजगारी दूर करने एवं स्वच्छ छवि वाले को वोट देंगे. क्योंकि राज्य गठन के 15 साल बीत जाने के बाद भी सिर्फ ठगने का काम किया गया.कौशल्या देवी.महंगाई पर रोक लगा सके और काम के तलाश में भटकते युवाओं को काम दिलाने की सोच रखने वाले को वोट देंगे.शोभा देवी.जो गरीबी से जूझ रहे महिला सहित पुरुषों की समस्या को देखे और उन्हें सरकारी स्तर पर सुविधा प्रदान करे, वैसे प्रत्याशी को वोट देंगे.माया मोदी.महिला पर हो रहे अत्याचार पर शिकंजा कस सके और खाने-पीने के सामान के दाम पर कम कर रोजगार के साधन मुहैया करा सके. ऐसी सरकार को ही को वोट देंगे.कविता देवी.झारखंड राज्य की बिगड़े हालत को सुधार कर छोटी-बड़ी समस्याओं पर ध्यान देने वाला को वोट देंगे.सिंधु देवी.हर व्यक्ति को काम और राज्य में सुख समृद्धि लाने वाली सरकार बने और ऐसे ही प्रत्याशी को वोट देकर जीत दिलायेंगे.नंदेश्वरी देवी.झारखंड में रहने वाले हर विधवा, वृद्धा को पेंशन ससमय पर मुहैया कराने वाली सरकार हो और अपने क्षेत्र की जनता को देखने वाला को वोट देंगे.चंद्रकला देवी.जो झारखंड में शिक्षा के स्तर में सुधार कर महिला सुरक्षा पर ध्यान देने वाला हो. ऐसे प्रत्याशी को वोट देंगे.स्वाती देवी.बंद कल-कारखानों को चालू करा सके और नये-नये उद्योग लगा कर बेरोजगारी दूर करने वाली मजबूत सरकार बने. ऐसे ही सरकार के पार्टी को वोट देंगे.मालती देवी.गांव से लेकर शहर तक बुनियादी असुविधाओं को दूर कर सुविधा मुहैया करा सके. महंगाई पर रोक लगा कर हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा व मकान दे सके. ऐसी सरकार हो और ऐसी सरकार के उम्मीदवार को वोट देंगे.रंजू देवी.

Next Article

Exit mobile version