झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती ने मोहनपुर में मांगा वोट

देवघर : झामुमो से देवघर विधान सभा प्रत्याशी निर्मला भारती ने गुरुवार को मोहनपुर प्रखंड के सिंहरायडीह, बुतरुआडीह, डुमरथर, चौपा, भगवानपुर, बरदेहिया, डुमरहार, पिपरा, शशिभूषण ग्राम, मोहनपुरहाट, खुटाबांध व बलथर आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान सुश्री भारती ने लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि वे कई वषार्ें से इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:02 PM

देवघर : झामुमो से देवघर विधान सभा प्रत्याशी निर्मला भारती ने गुरुवार को मोहनपुर प्रखंड के सिंहरायडीह, बुतरुआडीह, डुमरथर, चौपा, भगवानपुर, बरदेहिया, डुमरहार, पिपरा, शशिभूषण ग्राम, मोहनपुरहाट, खुटाबांध व बलथर आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान सुश्री भारती ने लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि वे कई वषार्ें से इस क्षेत्र की समस्याओं के लिए संघर्षरत रही है. मोहनपुर की बेटी होने के नाते जनता एक बार सेवा का मौका दें. इस दौरान सिंहयरायडी निवासी नंदलाल यादव(सरदार) ने झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती को समर्थन देने की घोषणा करते हुए साथ में दौरा भी किया. इस अवसर पर संतलाल दास, डॉ बिनोद मंडल, संजीव सज्जन, अरुण तांती, गौरीशंकर यादव, माला सिंह, शीला सिंह, भवानी सिंह व विजय यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version