सुलह से मुकदमों का निबटारा करायें : पंकज श्रीवास्तव
फोटो है सुभाष के फोल्डर में…कैप्सन- जागरूकता शिविर में मंचासीन प्रधान जिला जज व अन्य.—————- जिला अधिवक्ता संघ भवन में लॉ डे पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजनविधि संवाददाता, देवघरलॉ डे पर जिला अधिवक्ता संघ की ओर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि […]
फोटो है सुभाष के फोल्डर में…कैप्सन- जागरूकता शिविर में मंचासीन प्रधान जिला जज व अन्य.—————- जिला अधिवक्ता संघ भवन में लॉ डे पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजनविधि संवाददाता, देवघरलॉ डे पर जिला अधिवक्ता संघ की ओर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जानकारी के अभाव में साधारण प्रकृति के मुकदमे भी लोग लड़ते रह जाते हैं. इससे समाज में शांति का माहौल नहीं बन पाता है. छोटे-छोटे केस को सुलह के आधार पर निबटारा के लिए लोक अदालत एक अच्छा माध्यम है. इसका लाभ लोग लें और सुख चैन से रहें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन छह दिसंबर को होगा. लोग केस को खत्म कराने के लिए सुलह का मार्ग अपनाएं. अधिवक्ता इसके लिए विशेष पहल कर सकते हैं और केस लड़ने वालों को समझा सकते हैं. स्टेट बार कौंसिल के सदस्य सह वरीय अधिवक्ता अमर सिंह ने कहा कि लोक अदालत में मुकदमों का आसानी से निबटारा होता है. इसका फायदा अवश्य लेने की जरूरत है. शिविर में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव ने अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में केस भेजें व सुलह के लिए प्रेरित करें. संचालन प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने किया तथा नये कानून व मेडिएशन के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा संघ के वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा समेत कई अधिवक्ताओं ने विचार रखे. शिविर में फेमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज घनश्याम मल्लिक, एडीजे प्रथम एके सिंह अशोक, एडीजे तीन महेश चंद्र वर्मा, एडीजे चार अजीत कुमार, सब जज एक एमपी मिश्र समेत कई न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे.