ड्यूटी से पहले पांच हजार मतदान कर्मी व फोर्स डालेंगे वोट

फोटो : सुभाष में – पोस्टल बैलेट से डालेंगे वोटसंवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने देवघर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया के बारे में पदाधिकारियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चुनाव में ड्यूटी में लगाये जाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:02 PM

फोटो : सुभाष में – पोस्टल बैलेट से डालेंगे वोटसंवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने देवघर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया के बारे में पदाधिकारियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चुनाव में ड्यूटी में लगाये जाने वाले पोलिंग पार्टी, फोर्स, ड्राइवर व खलासी पोस्ट बैलेट के माध्यम से अपना वोट डालेंगे. पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल वैसे कर्मी करेंगे, जिनकी ड्यूटी दूसरे विधानसभा में लगायी जायेगी. लगभग पांच हजार पोलिंग पार्टी, फोर्स व ड्राइवर चुनाव ड्यूटी में लगाये जायेंगे. नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद जैसे ही प्रत्याशियों की सूची फाइनल होगी, उसके 24 घंटे के अंदर पोस्टल बैलेट का मुद्रण करा लिया जायेगा व सेवा मतदाता को 48 घंटा में पोस्टल बैलेट भेज दिया जायेगा. जबकि पोलिंग पार्टी को दूसरे चरण के प्रशिक्षण में प्रपत्र उपलब्ध कराया जायेगा. उस आधार पर पोलिंग पार्टी अपना आवेदन देंगे. तीसरे चरण में पोलिंग पार्टी को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जायेगा व पोलिंग पार्टी अपना वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से जमा करेंगे. इसके अलावा इवीएम डिस्पैच के दौरान भी पोस्टल बैलेट जमा कर सकते हैं. चुनाव डयूटी में लगाये गये परिवहन कोषांग के ड्राइवर व खलासी भी पोस्टल बैलेट से अपना वोट दे सकते हैं. पुलिस कर्मियों के लिए सार्जेंट मेजर को पोस्टल बैलेट उपलब्ध करा दिया जायेगा. चुनाव ड्यूटी में लगाये गये जो अधिकारी इस जिले के रहने वाले हैं व इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के माध्यम से अपने ड्यूटी क्षेत्र के किसी भी बूथ में वोट डाल सकते हैं. इस अवसर पर एसडीओ जय ज्योति सामंता, मधुपुर एसडीओ एनके लाल व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version