नाम वापसी की तिथि आज, निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलेगा सिंबल

– नाम वापसी के बाद सिंबल वितरण के समय मौजूद रहेंगे प्रत्याशी – निर्वाची पदाधिकारी की ओर से जारी होगी सिंबल की ऑथोरिटी संवाददाता, देवघर देवघर विधानसभा सीट के लिए शनिवार को नामांकन वापसी की तिथि है. इस दिन दोपहर तीन बजे तक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी से प्रत्याशी नाम वापसी कर सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:02 PM

– नाम वापसी के बाद सिंबल वितरण के समय मौजूद रहेंगे प्रत्याशी – निर्वाची पदाधिकारी की ओर से जारी होगी सिंबल की ऑथोरिटी संवाददाता, देवघर देवघर विधानसभा सीट के लिए शनिवार को नामांकन वापसी की तिथि है. इस दिन दोपहर तीन बजे तक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी से प्रत्याशी नाम वापसी कर सकते हैं. उसके बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों को छोड़ कर निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. इसके सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सहायक निर्वाची पदाधिकारी को चुनाव कार्यालय के लिए रवाना किया जायेगा. बतातें चलें कि देवघर विधानसभा-15 (अजा) सीट के लिए 12 प्रत्याशियों ने 31 सेट में अपना परचा दाखिल किया है.इन सभी ने किया है नामांकन देवघर सीट के लिए राजद से सुरेश पासवान,भाजपा से नारायण दास, झामुमो से निर्मला भारती, बसपा से राजेश कुमार दास, झाविमो से संतोष पासवान, प्रगतिशील मगही समाज से जयप्रकाश दास, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माले) लिबरेशन से नकुल सिंह, समता पार्टी से बृजभूषण राम, बहुजन मुक्ति पार्टी से मनोज प्रसाद तुरी, निर्दलीय देवेंद्र पासवान, बजरंगी महथा व मोहन कुमार ने अपना परचा भरा है.