दिनदहाड़े स्टेशन रोड से हीरो होंडा ले उड़ा चोर

देवघर. शुक्रवार को दिनदहाड़े नगर थानांतर्गत स्टेशन रोड सावित्री कॉम्प्लेक्स के समीप से चोरों ने एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की हीरो होंडा बाइक चुरा ली. इस संबंध में शीतल मल्लिक रोड बिलासी टाउन निवासी एमआर नंदन कुमार सिन्हा ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि नंदन अपने कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

देवघर. शुक्रवार को दिनदहाड़े नगर थानांतर्गत स्टेशन रोड सावित्री कॉम्प्लेक्स के समीप से चोरों ने एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की हीरो होंडा बाइक चुरा ली. इस संबंध में शीतल मल्लिक रोड बिलासी टाउन निवासी एमआर नंदन कुमार सिन्हा ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि नंदन अपने कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से दोपहर करीब 1:15 बजे मिलने गये थे. इस क्रम में बाहर सड़क किनारे अपनी बाइक (बीआर 10 के 9119) को हैंडिल लॉक कर पार्किंग किया. इसके बाद अंदर गये. महज 15 मिनट में काम कर निकले तो गाड़ी गायब थी. खोजबीन के बाद कुछ सुराग नहीं मिला, तब थाने को सूचित किया. सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने चेकिंग लगा दी है. बावजूद चोरी गयी बाइक का सुराग नहीं मिल पाया है. जानकारी हो कि दो दिनों से बाइक चोरों ने फिर से नगर थाना क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज करा दी है.