नाबालिग को पुलिस ने लगायी हथकड़ी
देवघर: नगर पुलिस ने वीआइपी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के समीप मोबाइल दुकान कृष्णा स्टोर से मल्टीमीडिया मोबाइल सेट चोरी हुई मामले में रांगा मोड़ इलाके से एक किशोर को पकड़ा. उसे नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर किशोर को बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया गया. नगर […]
देवघर: नगर पुलिस ने वीआइपी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के समीप मोबाइल दुकान कृष्णा स्टोर से मल्टीमीडिया मोबाइल सेट चोरी हुई मामले में रांगा मोड़ इलाके से एक किशोर को पकड़ा.
उसे नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर किशोर को बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया गया. नगर पुलिस के अनुसार उक्त मोबाइल दुकान के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से निकाली गयी तसवीर व मोबाइल डिटेल्स के आधार पर छापेमारी कर उसे पकड़ा गया.
कोर्ट ले जाने के पूर्व उक्त किशोर को स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. उसके हाथ में हथकड़ी लगी थी, साथ में सुरक्षाकर्मी भी थे. कानूनन नाबालिग को हथकड़ी लगाने का प्रावधान नहीं है. 16 वर्ष से कम उम्र तक को जुबेनाइल की श्रेणी में रखा गया है. सदर अस्पताल की पंजी व गिरफ्तारी ज्ञापन में किशोर का उम्र महज 15 वर्ष ही अंकित था. बावजूद किस परिस्थिति में उसके हाथ में हथकड़ी लगी थी समझ से परे है.