विवाहिता की रहस्यमय मौत, ससुराल वाले फरार

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के गुगलीडीह गांव में विवाहिता उषा देवी (22) की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना के बाद ससुराल वाले मृतका के शव को बाहर छोड़ दिये तथा घर में ताला बंद कर फरार हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर मृतका उषा देवी के मायके सीमावर्ती जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 5:42 AM

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के गुगलीडीह गांव में विवाहिता उषा देवी (22) की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना के बाद ससुराल वाले मृतका के शव को बाहर छोड़ दिये तथा घर में ताला बंद कर फरार हो गये.

ग्रामीणों की सूचना पर मृतका उषा देवी के मायके सीमावर्ती जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कानीबेल गांव से परिजन पहुंचे व कुंडा थाने को घटना की शिकायत दी. दोपहर करीब डेढ़ बजे मृतका के मायके वालों के साथ कुंडा थाना प्रभारी चंदन कुमार सशस्त्र बलों को लेकर गुगलीडीह पहुंचे. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल के डीएस डॉक्टर सोबान मुमरू की अध्यक्षता में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा उषा देवी के शव का पोस्टमार्टम किया गया.

गुरुवार रात में उषा देवी को लाया गया था सदर अस्पताल : गुरुवार रात करीब 11:20 बजे ससुराल वालों ने उषा देवी को सदर अस्पताल लाया गया था. परिजनों द्वारा विषैला पदार्थ खाने की बात कही गयी थी. उसके बाद डॉक्टर ने भरती कर इलाज शुरु किया. महज एक घंटे बाद ही उसे लेकर परिजन अस्पताल से चले गये थे.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप : उषा के मायके वालों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों के अनुसार दो साल पूर्व उसकी शादी मिठाई दुकान में काम करने वाले गुगलीडीह के संजय यादव के साथ की थी. उसे कोई बच्च नहीं था. मायके वालों के अनुसार शादी के बाद कुछ दिनों तक ठीक-ठाक रहा. इसके बाद ससुराल में उसके साथ मारपीट किया जाता था. इधर 15 दिन पूर्व मृतका के पिता नारायण दरवे आये थे और ससुराल में पुत्री के साथ हुए प्रताड़ना को लेकर गुगलीडीह के ग्रामीणों के साथ पंचायत भी करायी थी. मृतका के पिता समेत भाई मोहन दरवे द्वारा लिखित शिकायत कुंडा थाने में दी गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या. प्रथमद्रष्टया मायके वालों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version