विशनपुरा के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का आह्वान
फोटो राजीव के फोल्डर में रीनेम हैं तीन साल से बिजली ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण आक्रोशित प्रतिनिधि, जसीडीहविशनपुरा गांव में तीन साल से बिजली ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का आह्वान किया है. ग्रामीण सहदेव रमानी, मोहन रमानी, दीपनारायण राय, नुनेश्वर राय नरेश मिद्घा, योगेश मरीक, गिरधारी मिद्धा, गीता देवी, सुरज देवी […]
फोटो राजीव के फोल्डर में रीनेम हैं तीन साल से बिजली ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण आक्रोशित प्रतिनिधि, जसीडीहविशनपुरा गांव में तीन साल से बिजली ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का आह्वान किया है. ग्रामीण सहदेव रमानी, मोहन रमानी, दीपनारायण राय, नुनेश्वर राय नरेश मिद्घा, योगेश मरीक, गिरधारी मिद्धा, गीता देवी, सुरज देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की तीन साल से गांव का ट्रांसफार्मर जला हुआ है. इसकी जानकारी विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को कई बार दी गयी है. लेकिन किसी प्रकार की कोई पहल नहीं होने पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का आह्वान किया है. ग्रामीणों ने बताया की बिजली बिल आजतक चालू है जिससे काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया की इस गांव को आज तक संपर्क पथ से भी नहीं जोड़ा गया है.