ओके…. निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

फौटो है 30 जाम 02 रैली निकालते बीडीओ सहित अन्य फतेहपुर . स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को फतेहपुर प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली बीडीओ श्रीमान मरांडी के नेतृत्व में निकाली गयी. रैली फतेहपुर उच्च विद्यालय पहुंच कर सभा में तबदील हो गया. इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय एवं फतेहपुर बाजार मंे सभा को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:03 PM

फौटो है 30 जाम 02 रैली निकालते बीडीओ सहित अन्य फतेहपुर . स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को फतेहपुर प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली बीडीओ श्रीमान मरांडी के नेतृत्व में निकाली गयी. रैली फतेहपुर उच्च विद्यालय पहुंच कर सभा में तबदील हो गया. इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय एवं फतेहपुर बाजार मंे सभा को संबोधित करते हुए सभी ने कहा कि मतदान अपना अधिकार है इसे नहीं गवायें. मौके पर प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार, रेडक्रॉस के सचिव राजेंद्र शर्मा, सीडीपीओ मुकुलिता घोष, थाना प्रभारी हरेंद्र प्रताप सिंह, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह फतेहपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर यादव, एमओ कौशल कुमार, बीटीएम नरेश प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंजित दास, जेई सुशील कुमार पंडित, उत्तम शर्मा, सहदेव टुडू अलावे आंगनबाड़ी सेविका, ग्राम प्रधान, किसान मित्र आदि रैली में शामिल हुए. रैली के उपरांत बीडीओ श्रीमान मरांडी ने उच्च विद्यालय में सभी को मतदान की शपथ दिलायी. बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का महत्वपूर्ण महत्व है. प्रमुख अरबिंद कुमार मुर्मू ने कहा कि मतदाता अपना मतदान आवश्य करे.सचिव राजेंद्र शर्मा, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर यादव व प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार ने अपने विचार रखे. फतेहपुर थाना प्रभारी हरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मतदाता निर्भय होकर मतदान करे. कही कोई कठिनाई होने पर हर समय प्रशासन आपके साथ है .

Next Article

Exit mobile version