ओके…. नई सरकार से उम्मीदें
फोटो है 30 जाम 14, 15, 16, 17, 18, 19 जामताड़ा . नयी सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. लोगों को चिकित्सा सुविधा, महंगाई, सड़क जैसी जन समस्याओं से निजात पाने की चाह है. वहीं दूसरी ओर महिलाओं को महिला शिक्षा व सुरक्षा की चिंता सता रही है. लोगों की नयी सरकार से इन्हीं […]
फोटो है 30 जाम 14, 15, 16, 17, 18, 19 जामताड़ा . नयी सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. लोगों को चिकित्सा सुविधा, महंगाई, सड़क जैसी जन समस्याओं से निजात पाने की चाह है. वहीं दूसरी ओर महिलाओं को महिला शिक्षा व सुरक्षा की चिंता सता रही है. लोगों की नयी सरकार से इन्हीं उम्मीदों को जानने की कोशिश प्रभात खबर ने की. नयी सरकार से जिले की जनता को काफी उम्मीद है़ सबसे पहले महंगाई पर रोक लगाया जाय तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जाय़ – साबीका सोरेननयी सरकार महिलाआंे को अधिकार दे़ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरकार कडे़ कदम उठाये़ बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें़ – रीता शर्मा जनप्रतिनिधि का सीधे जनता से सरोकार होना चाहिए. वो चाहे किसी भी पार्टी का क्यों न हो कुरसी संभालने के बाद उसका परिचय सबके लिए समान होना चाहिए. – फुलमुनी देवीजनता और जनप्रतिनिधि के बीच बिचौलिया या पार्टी कार्यकर्ताओं को अलग रखना चाहिए. क्षेत्र की समस्या हो या फिर आम लोगों की. इसका ख्याल रखकर काम करना चाहिए.- सूरजमुनी मरांडीइस क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या बेरोजगारी और अशिक्षा से जुड़ी है. जिसे दूर करने में अब तक कई स्तर पर उपाय किये जा चुके हैं. लेकिन इसका लाभ होता नहीं दिख रहा है. – श्यामा माझीइसके अलावा उच्च शिक्षा व बेहतर चिकित्सा सुविधा क्षेत्र में नहीं है. जो जनप्रतिनिधि इस बात पर ध्यान दे और इसे दूर करने का प्रयास करे उसे ही वोट देंगे.-मुन्नी मरांडी