ओके… ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

फतेहपुर . नाला विस के झामुमो प्रत्यार्शी रवींद्र नाथ महतो ने सोमवार को नाला विस के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर झामुमो के पक्ष मंे मतदान करने की अपील की. मौके पर श्री महतो ने लछुराय, सालुका, तोड़ो, दलबेडि़या, पुतुलजोड़, मझलाचाला, दिपोया गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:03 PM

फतेहपुर . नाला विस के झामुमो प्रत्यार्शी रवींद्र नाथ महतो ने सोमवार को नाला विस के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर झामुमो के पक्ष मंे मतदान करने की अपील की. मौके पर श्री महतो ने लछुराय, सालुका, तोड़ो, दलबेडि़या, पुतुलजोड़, मझलाचाला, दिपोया गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री महतो ने कहा कि जनता झामुमो के पक्ष में हैं. ………………………..डीसी आज फतेहपुर में फतेहपुर . सोमवार को जामताड़ा उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह फतेहपुर में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में भाग लेंगे़ उच्च विद्यालय फतेहपुर मंे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कई दिशा निर्देश देंगे. यह जानकारी फतेहपुर बीडीओ श्रीमान मरांडी ने दी़