भाजपा प्रत्याशी नारायण दास का शहर व गांव में दौरा
देवघर : भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने रविवार को सुबह में गुलीपथार, पुरनदाहा, कोरियासा, कास्टर टाउन व बंपास टाउन में दौरा कर लोगों से वोट मांगा व युवा कार्यकर्ताओं से मिले. शाम में मोहनपुर प्रखंड के चकरमा, मोहनपुर बाजार, हरिलाजोड़ी व रिखियाहाट में जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कह कि पीएम […]
देवघर : भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने रविवार को सुबह में गुलीपथार, पुरनदाहा, कोरियासा, कास्टर टाउन व बंपास टाउन में दौरा कर लोगों से वोट मांगा व युवा कार्यकर्ताओं से मिले. शाम में मोहनपुर प्रखंड के चकरमा, मोहनपुर बाजार, हरिलाजोड़ी व रिखियाहाट में जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कह कि पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों का झारखंड बनाने के लिए भाजपा को वोट दें. इस दौरान मोहनपुर में कार्यालय भी खोला गया. इस मौके पर चंद्रशेखर यादव, चंद्रमोलेश्वर यादव,पंकज सिंह भदौरिया, पप्पू राव, संजय गुप्ता, जगरनाथ यादव, राजेंद्र यादव, धनंजय झा, राजेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी भोला गुप्ता,राजेश मंडल, विष्णु मंडल, लीलू मंडल, विभूति झा, कृष्णदेव चौधरी व बबलू घोष आदि थे.