वनपाल से हुई 32 हजार छिनतई की प्राथमिकी दर्ज
संवाददाता, देवघरबिलासी टाउन बैद्यनाथ टॉकीज के समीप गली में दो बाइक सवारों द्वारा शनिवार शाम में सामाजिक वानिकी दुमका के वनपाल राजेश चंद्र घोष से की गयी 32 हजार रुपये झपटमारी मामले में आखिरकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मामले में अज्ञात दो बाइक सवार युवकों को आरोपित बनाया गया. इस मामले […]
संवाददाता, देवघरबिलासी टाउन बैद्यनाथ टॉकीज के समीप गली में दो बाइक सवारों द्वारा शनिवार शाम में सामाजिक वानिकी दुमका के वनपाल राजेश चंद्र घोष से की गयी 32 हजार रुपये झपटमारी मामले में आखिरकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मामले में अज्ञात दो बाइक सवार युवकों को आरोपित बनाया गया. इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 706/14 भादवि की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. जिक्र है कि एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन में अपने एकाउंट नंबर 11240761924 से 12:45 बजे दोपहर में 32 हजार रुपये की निकासी करने के बाद टावर चौक के समीप बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी कर घर जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार दो युवकों ने रुपये से भरा बैग छिनतई कर फरार हो गया.