60 घंटे बाद भी लिखित शिकायत नहीं मिली है नगर थाना को

एटीएम रखरखाव करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचा नगर थानामौखिक शिकायत पर गयी पुलिस, क्षतिग्रस्त एटीएम की हुई फोटोग्राफीएटीएम में लगे फुटेज खंगाले तो पुलिस को मिल सकता है सुरागसंवाददाता, देवघरबमबम बाबा पथ में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़ कर किये गये चोरी के प्रयास मामले में 60 घंटे बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 8:03 PM

एटीएम रखरखाव करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचा नगर थानामौखिक शिकायत पर गयी पुलिस, क्षतिग्रस्त एटीएम की हुई फोटोग्राफीएटीएम में लगे फुटेज खंगाले तो पुलिस को मिल सकता है सुरागसंवाददाता, देवघरबमबम बाबा पथ में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़ कर किये गये चोरी के प्रयास मामले में 60 घंटे बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस के अनुसार इस मामले में बैंक व एटीएम रख-रखाव करने वाली कंपनी की तरफ से सोमवार शाम तक कोई शिकायत ही नहीं मिली है. आखिर इतने गंभीर मामले में शिकायत देने में क्यों आनाकानी हो रही है, समझ से परे है. सोमवार दोपहर में एटीएम रखरखाव करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि मनीष कुमार नगर थाना पहुंचे थे. उनकी मौखिक शिकायत पर थाने से गश्ती दल के अधिकारी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे भी थे. घटनास्थल से नगर पुलिस ने एटीएम की फोटोग्राफी कर थाना लाया. कंपनी के प्रतिनिधि व पुलिस की कार्यशैली से प्रतीत हो रहा है कि मामले को बड़े ही हल्के तरीके से लिया जा रहा है. यह मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा है फिर भी इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई नहीं होना पुलिस व बैंक के कार्यकलापों पर सवाल खड़ा करता है.

Next Article

Exit mobile version