मोहनानंद ब्रह्मचारी की 111वीं जयंती मनी
-बालानंद आश्रम में बही भक्ति की गंगा-सुबह नौ बजे शुरू हुई विशेष पूजा-शाम में हुआ भजन-कीर्तन का आयोजनसंवाददाता, देवघरबालानंद आश्रम के मोहन मंदिर में मोहनानंद ब्रह्मचारी की 111वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर आश्रम में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत सुबह नौ बजे विशेष पूजा से की गयी. इसमें […]
-बालानंद आश्रम में बही भक्ति की गंगा-सुबह नौ बजे शुरू हुई विशेष पूजा-शाम में हुआ भजन-कीर्तन का आयोजनसंवाददाता, देवघरबालानंद आश्रम के मोहन मंदिर में मोहनानंद ब्रह्मचारी की 111वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर आश्रम में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत सुबह नौ बजे विशेष पूजा से की गयी. इसमें ज्योतिरिश्वरानंद महाराज ने परंपरागत तरीके से गुरु महाराज की पूजा की. इसके उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया. यह शाम पांच बजे तक चला. इसमें सैकड़ों की संख्या में गरीबों व अनुयायियों ने महाप्रसाद स्वरूप सात्विक भोजन ग्रहण किया. सभी को कंबल व दक्षिणा देकर विदाई दी गयी. शाम में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें आश्रम के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यवस्थापक ललित यादव, सोमेन, संजय कुमार, विनोद कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.