सोवार पर मंदिर में उमड़ी भीड़, भक्तों ने दर्जनों की संख्या में कराया अनुष्ठान
फोटो संजीव में री नेम है.प्रतिनिधिदेवघर : दशमी तिथि सोमवार पर मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 20 हजार भक्तों ने कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगल कामना की. शुभ तिथि होने की वजह से पूजा करने आये भक्तों ने दर्जनों की संख्या में […]
फोटो संजीव में री नेम है.प्रतिनिधिदेवघर : दशमी तिथि सोमवार पर मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 20 हजार भक्तों ने कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगल कामना की. शुभ तिथि होने की वजह से पूजा करने आये भक्तों ने दर्जनों की संख्या में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये. चुनाव होने की वजह से कई पर्यवेक्षकों ने बाबा पर जलार्पण किये. वहीं दर्जनों की संख्या में मुंडन, रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया. वहीं रात में शुभ लगन तिथि पर मंदिर परिसर में दर्जनों की संख्या में शादी संपन्न हुई.