11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिखियापीठ में योग पूर्णिमा उत्सव आज से

फोटो : अमरनाथ में कैप्सन : यज्ञ मंडप व अनुष्ठान में पहुंचे ग्रीस व दक्षिण कोरिया के शिष्य- दक्षिण कोरिया व ग्रीस से पहुंचे अधिकांश शिष्यसंवाददाता, रिखियापीठ रिखियापीठ में मंगलवार से परमहंस स्वामी सत्यानंदजी का जन्मोत्सव योग पूर्णिमा उत्सव के रुप मनाया जायेगा. स्वामी सत्यानंदजी की स्मृति में पांच दिवसीय अनुष्ठान में सुबह छह से […]

फोटो : अमरनाथ में कैप्सन : यज्ञ मंडप व अनुष्ठान में पहुंचे ग्रीस व दक्षिण कोरिया के शिष्य- दक्षिण कोरिया व ग्रीस से पहुंचे अधिकांश शिष्यसंवाददाता, रिखियापीठ रिखियापीठ में मंगलवार से परमहंस स्वामी सत्यानंदजी का जन्मोत्सव योग पूर्णिमा उत्सव के रुप मनाया जायेगा. स्वामी सत्यानंदजी की स्मृति में पांच दिवसीय अनुष्ठान में सुबह छह से संध्या आठ बजे तक महामृत्युंजय यज्ञ व रुद्राभिषेक होगा. काशी के विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव की आराधना की जायेगी. माघ शीर्ष पूर्णिमा में स्वामी सत्यानंदजी का जन्मदिवस है. अपने परमगुरु के जन्मोत्सव में हिस्सा लेने कई देशों से शिष्य रिखियापीठ पहुंच चुके हैं. शिष्य अपने-अपने देशों की परंपरा व कीर्तन से स्वामी सत्यानंदजी के प्रति श्रद्धा अर्पित करेंगे. योग पूर्णिमा उत्सव को लेकर रिखिया भवन को विदेशी शिष्यों ने ही सुंदर ढंग से सजाया है. अनुष्ठान में रिखिया के कन्या-बटुक भी नृत्य व कीर्तन से गुरु की आराधना करेंगे. सुबह गुरु पूजा से अनुष्ठान का शुभारंभ होगा. योग पूर्णिमा में हिस्सा लेने ग्रीस, बुल्गारिया, स्पेन, इटली, ब्राजील, अमेरिका, फ्रांस, हंगरी समेत कई देशों से शिष्य रिखिया आये हैं. इस बार दक्षिण कोरिया व ग्रीस से अधिक शिष्य रिखिया पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें