झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती का दौरा तेज

फोटो : अमरनाथ में निर्मला के नाम सेदेवघर : झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती ने एक साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. सुश्री भारती ने सत्संग नगर स्थित नारायण कॉलोनी, कल्याणपुर, कोरियासा, गुलीपथार, सातर खरपोस, दुर्गापुर, बैजनाथपुर, रामपुर, बंधा व रिफ्यूजी कॉलोनी आदि क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि देवघर में महिलाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 12:15 AM

फोटो : अमरनाथ में निर्मला के नाम सेदेवघर : झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती ने एक साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. सुश्री भारती ने सत्संग नगर स्थित नारायण कॉलोनी, कल्याणपुर, कोरियासा, गुलीपथार, सातर खरपोस, दुर्गापुर, बैजनाथपुर, रामपुर, बंधा व रिफ्यूजी कॉलोनी आदि क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि देवघर में महिलाओं की सुरक्षा व अधिकार उनका प्रमुख मुद्दा है. उसके साथ ही हर क्षेत्र में विकास प्राथमिकता के आधार पर होगी. इस मौके पर शिवानी गुप्ता, रीता सिंह, भवानी सिंह, बेबी गुप्ता, मून्नी देवी, सीमा सिंह, श्यामली दत्ता, समशेर आलम, जमानुद्दीन व कविता कुमारी थी. इधर झामुमो नेता ठाकुर अजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बेंगी, छींट खिजुरिया, रामसागर, पदबिछिया, खिरवातरी व लेटवा गांव का दौरा किय. इस मौके पर बिनोद राव, अमन सिन्हा, दानी राउत, किशन यादव व प्रमोद दास आदि थे.

Next Article

Exit mobile version