भाजपा प्रत्यशाी नारायण दास ने किया दौरा

देवघर : भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने देवघर प्रखंड टाभाघाट, सगदाहा समेत शहर के हिरणा, बमबम बाबा कुटिया मुहल्ला, बरमसिया व कल्याणपुर आदि गांव का दौरा किया. श्री दास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन का झारखंड बनाने के लिए भाजपा को वोट देकर पूर्ण बहुमत दिलायें. ताकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 12:15 AM

देवघर : भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने देवघर प्रखंड टाभाघाट, सगदाहा समेत शहर के हिरणा, बमबम बाबा कुटिया मुहल्ला, बरमसिया व कल्याणपुर आदि गांव का दौरा किया. श्री दास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन का झारखंड बनाने के लिए भाजपा को वोट देकर पूर्ण बहुमत दिलायें. ताकि राज्य को विकास के रास्ते नंबर वन बनाया जाये. इस मौके पर भाजपा नेता चंद्रशेखर यादव, वार्ड पार्षद सुरेंद्र ठाकुर, अशोक चंद्रवंशी, पंकज सिंह भदौरिया, बिहारीलाल ठाकुर व राकेश रंजन बुलबुल आदि थे.