देवघर: झमाझम बारिश से लोगों को गरमी से निजात तो मिली है, लेकिन बारिश की पानी ने शहर की सफाई व्यवस्था की कलई खोल दी है. शहर के विभिन्न हिस्सों की बजबजाती नालियां व कीचड़मय सड़कें लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है.
शहर के विभिन्न चौक -चौराहों व मुहल्लों में कूड़े-कचरे का नियमित उठाव नहीं हो रहा है. नतीजा कूड़े-कचरे के अंबार और बदबू से हर कोई परेशान हैं.
बावजूद नगर निगम जनता की शिकायत के प्रति गंभीर नहीं हैं. इधर, सकरुलर पथ में निर्माण के लिए सड़क ढाला गया है. लेकिन, बारिश की वजह से सीमेंट बह गया. अब सिर्फ गिट्टी ही गिट्टी नजर आ रही है.