बस पड़ाव में गंदगी का अंबार, यात्री परेशान
जसीडीह: जसीडीह के चकाई मोड़ के समीप अस्थायी रूप से बने बस पड़ाव में जहां गंदगी का अंबार लगा है. वहीं रोशनी, पेयजल, शौचालय, यात्री शेड आदि की सुविधाएं नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जसीडीह स्टेशन हावड़ा पटना मेल लाइन पर है. इसके कारण दिन-रात यात्रियों का आवागमन […]
जसीडीह: जसीडीह के चकाई मोड़ के समीप अस्थायी रूप से बने बस पड़ाव में जहां गंदगी का अंबार लगा है. वहीं रोशनी, पेयजल, शौचालय, यात्री शेड आदि की सुविधाएं नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जसीडीह स्टेशन हावड़ा पटना मेल लाइन पर है.
इसके कारण दिन-रात यात्रियों का आवागमन होता है. इन यात्रियों को देवघर, दुमका, गोड्डा, बासुकीनाथ, चकाई, कटोरिया, बांका आदि स्थानों से लाने व ले जाने के लिए रोजना सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का यहां आवागमन होता है.
लेकिन आज तक वाहनों के लिए स्थायी पड़ाव नहीं बना और नहीं यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोई व्यवस्था की गयी. ऐसे में चालकों द्वारा जहां-तहां अस्थायी वाहन पड़ाव बना कर वाहन रखा जाता है.वहीं दूसरी तरफ इस पड़ाव में यात्री शेड, पेयजल, शौचालय, रोशनी आदि असुविधाओं के बीच यात्री आवागमन करने को विवश हैं.