सुरेश भारद्वाज बने अध्यक्ष व कार्तिकनाथ महामंत्री

देवघर: पंडा धर्मरक्षिणी सभा चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रो डा सुरेश भारद्वाज, कार्तिक नाथ ठाकुर महामंत्री व नितायचांद झा मंत्री निर्वाचित हुए. प्रो भारद्वाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुशील चरण मिश्र को 386 मतों से हराया. वहीं महामंत्री पद पर कार्तिक नाथ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रो रूप नारायण फलाहारी को 261 मतों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

देवघर: पंडा धर्मरक्षिणी सभा चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रो डा सुरेश भारद्वाज, कार्तिक नाथ ठाकुर महामंत्री व नितायचांद झा मंत्री निर्वाचित हुए. प्रो भारद्वाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुशील चरण मिश्र को 386 मतों से हराया.

वहीं महामंत्री पद पर कार्तिक नाथ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रो रूप नारायण फलाहारी को 261 मतों से तथा मंत्री पद पर नितायचांद ने राजदेव मिश्र को 204 मतों से पराजित किया.

सभी नव निर्वाचित विजयी उम्मीदवारों ने सादे समारोह में खुशियां मनायी. जीत की घोषणा होते ही अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बाबा दरबार पहुंचे. वहां बाबा मंदिर की परिक्रमा कर मंदिर में उपस्थित बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया. पंडा समाज की छात्र चांदनी की बुढ़ई तालाब में हुई मौत से किसी ने अबीर-गुलाल उड़ाये व पटाखा भी नहीं छोड़े. ढोल-बाजा भी नहीं बजा.

Next Article

Exit mobile version