संवाददाता, देवघर. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर ग्रीन देवघर के स्लोगन के तहत शहरी क्षेत्र में 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान के तहत आठ से 13 जून तक शहर के विभिन्न पार्कों, तालाबों के किनारे, सड़क किनारे गड्ढे किये जा चुके हैं. अब 14 जून से गड्ढे किये गये सभी जगहों पर पौधरोपण शुरू किया जायेगा. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि, कार्यक्रम का शुभारंभ सत्संग के सुरातिलौना स्थित अटल स्मृति पार्क में फलदार पौधे लगाकर किया जायेगा. शहर के विभिन्न जगहों को पौधे लगाने के लिए चिह्नित किया गया है. 20 जून तक प्रमुख खाली जगहों पर पौधे लगाये जायेंगे. ये पौधे वन विभाग से उपलब्ध कराये गये हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि, देवघरवासियों के सहयोग से देवघर को ग्रीन बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है