डायबिटीज के 21 व हाइपरटेंशन के 15 नये बुजुर्ग मरीज मिले
हर माह के तीसरे शनिवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत देवघर और मधुपुर शहर में संचालित सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुजुर्ग देखभाल दिवस एवं तनाव मुक्ति दिवस मनाया गया.
संवाददाता, देवघर.
हर माह के तीसरे शनिवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत देवघर और मधुपुर शहर में संचालित सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुजुर्ग देखभाल दिवस एवं तनाव मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया. बुजुर्गों के मधुमेह, रक्तचाप, बहरापन, दृष्टिदोष की जांच करने के साथ शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन की भी दवा वितरित की गयी. बदलते मौसम में लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह मिली और आभा आइडी कार्ड भी बनाया गया. जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने बताया कि द्वारा बताया की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में बजाज नेत्र चिकित्सालय की ओर से नेत्र जांच शिविर में 60 लोगों के आंखों की जांच की गयी. वहीं सभी शिविरों में कुल 658 बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच में 21 बुजुर्गों में डायबिटीज व 15 में हाइपरटेंशन की समस्या पायी गयी. मौके पर डॉ सुनील कुमार, डॉ शब्द कांत मिश्रा, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ श्रुति, डॉ प्रियंका, डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ सुनील कुमार आर्य, डॉ आशीष कुमार, डॉ रंजन कुमार, डॉ अजित कुमार समेत अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है