भगवान परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर मनाया गया दिपोत्सव, जलाये गये 2100 दीप
भगवान परशुराम की जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बजरंगी चौक से परशुराम चौक तक शंखनाद व दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए.
देवघर. भगवान परशुराम की जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बजरंगी चौक से परशुराम चौक तक शंखनाद व दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. वैशाख माह शुक्ल पक्ष की तृतीया को भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं. इस दौरान बजरंगी चौक स्थित बजरंगबली के मंदिर से लेकर परशुराम चौक तक 2100 दीपक जलाये गये. इसके बाद शंखनाद करते हुए भगवान परशुराम का माल्यार्पण किया गया. इसके बाद लड्डू का वितरण किया गया. इस अवसर पर बार काउंसिल के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, अशोक राय, डॉ गौरीशंकर, संजय मिश्रा, बिडलानंद चौधरी, संजीत राय, महेश राय, रामसेवक सिंह गुंजन, विजय प्रताप सनातन, प्रभात सिंह, विजय शंकर, मुरारी, मनोरम मिश्रा, उदय शंकर खवाडे, प्रो उदय प्रकाश, भवेश भूषण, दीपक राय, ज्ञान साही, कुनाल राय, प्रीतेश कुमार, शुभम राय, उत्तम राय, पीके शाही समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है