आंबेडकर विचार मंच का मतदाता जागरूकता अभियान चार से
देवघर. आंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चार दिसंबर से किया जायेगा. यह कार्यक्रम दो दिनों का निर्धारित है. इसका उद्घाटन रिटायर्ड डीआइजी सिद्धो हेंब्रम करेंगे. कार्यक्रम आंबेडकर चौक से आरंभ होगा. जो शंकरी, खिजुरिया, ताराबाद, आमगाछी व आगैय गांव तक चलाया जायेगा. दूसरे दिन पांच दिसंबर को जयपुर मोड़, खूंटाबांध, तुंबाबेल […]
देवघर. आंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चार दिसंबर से किया जायेगा. यह कार्यक्रम दो दिनों का निर्धारित है. इसका उद्घाटन रिटायर्ड डीआइजी सिद्धो हेंब्रम करेंगे. कार्यक्रम आंबेडकर चौक से आरंभ होगा. जो शंकरी, खिजुरिया, ताराबाद, आमगाछी व आगैय गांव तक चलाया जायेगा. दूसरे दिन पांच दिसंबर को जयपुर मोड़, खूंटाबांध, तुंबाबेल में कार्यक्रम होगा. छह दिसंबर को बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर आंबेडकर चौक पर माल्यार्पण व कैंडिल मार्च निकाला जायेगा. इसमें राम लखन राम समेत कई लोग शरीक होंगे.