जल्द शुरू हो देवघर एयरपोर्ट निर्माण का काम

-गोड्डा सांसद ने लोकसभा में उठाया एयरपोर्ट निर्माण में देरी का मामलामुख्य संवाददाता, देवघरगोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को लोकसभा में देवघर एयरपोर्ट निर्माण में हो रही देरी का मामला उठाया. उन्होंने यह मामला अंडर रूल 377 के तहत सदन में रखा. सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 10:02 PM

-गोड्डा सांसद ने लोकसभा में उठाया एयरपोर्ट निर्माण में देरी का मामलामुख्य संवाददाता, देवघरगोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को लोकसभा में देवघर एयरपोर्ट निर्माण में हो रही देरी का मामला उठाया. उन्होंने यह मामला अंडर रूल 377 के तहत सदन में रखा. सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के बीच फरवरी 2012 में देवघर एयरपोर्ट के लिए एमओयू हुआ. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम झारखंड सरकार व देवघर जिला प्रशासन कर रही है. बजट में भी इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए फंड का प्रावधान किया गया है. झारखंड सरकार ने भी अपना शेयर देने की न सिर्फ स्वीकृति दे दी है बल्कि राशि मुहैया भी करा दिया है. राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गंभीर है. लेकिन सभी प्रावधानों के बाद भी एयरपोर्ट निर्माण के काम में देरी हो रही है. सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि देवघर एयरपोर्ट की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर करवाया जायेगा. क्योंकि देवघर को भारत के टूरिज्म मंत्रालय ने मेगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन घोषित किया है. सांसद ने सदन में कहा कि देवघर में शक्तिपीठ के अलावा द्वादश ज्योतिर्लिंग है. देश-विदेश से पांच करोड़ श्रद्धालु/पर्यटक यहां हर साल आते हैं. इसलिए पर्यटन और आध्यत्मिक दृष्टिकोण से देवघर में जल्द एयरपोर्ट निर्माण करवाया जाये.

Next Article

Exit mobile version