कई ट्रेनें घंटों चली विलंब से, यात्री रहे परेशान
जसीडीह : हावड़ा मेन लाइन स्थित जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनें मंगलवार को घंटों विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस निर्धारित समय से करीब चार घंटे,12316 डाउन अनन्या सुपर फास्ट पांच घंटे,13132 डाउन […]
जसीडीह : हावड़ा मेन लाइन स्थित जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनें मंगलवार को घंटों विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस निर्धारित समय से करीब चार घंटे,12316 डाउन अनन्या सुपर फास्ट पांच घंटे,13132 डाउन आनंद विहार कोलकाता एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे,73551 डाउन अंडाल-दुमका बारापलासी दो घंटे, 53131 अप सियालदह-मुजफ्फरपुर एक घंटा विलंब से चली.