एकदशी पर मंदिर में भक्तों का रही चहल कदमी
फोटो संजीव में री नेम है.- लक्ष्मी नारयाण मंदिर भक्तों ने सत्य नारायण व्रत कथा का किया श्रवणप्रतिनिधिदेवघर : अगहन मास मोक्षदा एकदशी तिथि पर मंदिर में भक्तों की भीड़ कम रही. लेकिन मंदिर का पट बंद होने तक मंदिर परिसर में भक्तों की चहल कदमी जारी रही. शुभ तिथि पर मंदिर परिसर में स्थित […]
फोटो संजीव में री नेम है.- लक्ष्मी नारयाण मंदिर भक्तों ने सत्य नारायण व्रत कथा का किया श्रवणप्रतिनिधिदेवघर : अगहन मास मोक्षदा एकदशी तिथि पर मंदिर में भक्तों की भीड़ कम रही. लेकिन मंदिर का पट बंद होने तक मंदिर परिसर में भक्तों की चहल कदमी जारी रही. शुभ तिथि पर मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में जलार्पण करने वाले भक्तों की संख्या अधिक रही. भक्तों ने मंदिर के अंदर ही पंडित से सत्य नारायण व्रत कथा का श्रवण कर मंगल कामना की. मान्यता है की इस पुण्य तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा व व्रत कर कथा श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति होती है. भक्तों ने पूजा संपन्न करने के पूर्व मंदिर परिसर से बाबा भोले को आरती दिखा कर पूजा संपन्न किया.