झामुमो प्रत्याशी निर्मला का देवीपुर में दौरा

फोटो : अमरनाथ में निर्मला के नाम से देवघर : झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती ने देवीपुर प्रखंड के जीतजोरी, झुमरबाद, रामसागर, घुठियाबांधी समेत विभिन्न गांवों का दौर कर वोट मांगा. इस दौरान झावियुमो प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, राजद के शिवलाल पुजहर, सागीर अंसारी व रंजीत यादव झामुमो में शामिल हो गये. इस मौक पर कलीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 12:02 AM

फोटो : अमरनाथ में निर्मला के नाम से देवघर : झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती ने देवीपुर प्रखंड के जीतजोरी, झुमरबाद, रामसागर, घुठियाबांधी समेत विभिन्न गांवों का दौर कर वोट मांगा. इस दौरान झावियुमो प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, राजद के शिवलाल पुजहर, सागीर अंसारी व रंजीत यादव झामुमो में शामिल हो गये. इस मौक पर कलीम अंसारी, बबलू प्रधान, तिलक दास, सफीक अंसारी, हलीमा बीबी, शाहिद अंसारी,रीता सिंह, बेबी व बंदना झा आदि थे. मोहनपुर में नंदलाल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घुठिया, खपचवा, नवकुर, जमुनियां व सिकटिया आदि गांवों का दौरा किया. दौरे में डॉ बिनोद मंडल, सुनील राउत, विजय यादव, तपन यादव, कुंवर सिंह, मो अशरार व मो शहबाज आदि थे.

Next Article

Exit mobile version