एसडीपीओ ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

फोटो सिर्फ सुभाष के पास. कैप्सन : अतिक्रमण हटवाते एसडीपीओ डीके पांडेय व होटल रजिस्टर की जांच करते पुलिस पदाधिकारी. – देर शाम टावर चौक से आजाद चौक के बीच चला अभियान -होटलों में टूरिस्टर रजिस्टर की जांच की- बिना आइडी के यात्री ठहराने पर होटल प्रबंधन पर कार्रवाई की बात कही संवाददाता, देवघर विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 12:02 AM

फोटो सिर्फ सुभाष के पास. कैप्सन : अतिक्रमण हटवाते एसडीपीओ डीके पांडेय व होटल रजिस्टर की जांच करते पुलिस पदाधिकारी. – देर शाम टावर चौक से आजाद चौक के बीच चला अभियान -होटलों में टूरिस्टर रजिस्टर की जांच की- बिना आइडी के यात्री ठहराने पर होटल प्रबंधन पर कार्रवाई की बात कही संवाददाता, देवघर विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर मंगलवार की शाम सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात कदम उठाते हुए एसडीपीओ दीपक पांडेय के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने अभियान चलाया. इस क्रम में टावर चौक के समीप शहर के जाने-माने होटल यात्रिक में जांच से शुरू हुई. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने स्टेशन रोड स्थित सावित्री होटल में टुरिस्ट रजिस्टर की जांच की. इस दौरान कई यात्री बिना पहचान पत्र के ठहरे हुए थे. उन सभी की प्रोपर जांच के बाद उन्हें ठहरने का स्वीकृति दी. पुलिस पदाधिकारियों ने बिना आइडी के किसी भी यात्री को ठहराने पर होटल प्रबंधन पर कार्रवाी की बात कही. इसके बाद टावर चौक से आजाद चौक तथा कबूतर धर्मशाला के इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम किया. इस इलाके के व्यवसायियों ने सड़क किनारे अवैध तरीके से प्लास्टिक व शेड छाकर सड़क का अतिक्रमण किये हुए थे. पदाधिकारियों ने उन सभी को हटा कर सड़क क्लियर कराने का काम किया. इस अभियान में सीसीआर डीएसपी अजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी एनडी राय, बाबा मंदिर थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version