13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल व आपराधिक मूवमेंट पर कड़ी नजर

देवघर: देवघर सर्किट हाउस के कांफ्रेंस हॉल में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बिहार-झारखंड के अधिकारियों के बीच इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन को लेकर बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से संताल परगना आयुक्त एहतेसामुल हक और भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त आरएल चोंग्थू उपस्थित थे. बैठक के बाद दोनों आयुक्त […]

देवघर: देवघर सर्किट हाउस के कांफ्रेंस हॉल में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बिहार-झारखंड के अधिकारियों के बीच इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन को लेकर बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से संताल परगना आयुक्त एहतेसामुल हक और भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त आरएल चोंग्थू उपस्थित थे.

बैठक के बाद दोनों आयुक्त ने संयुक्त रूप से बताया कि दोनों राज्यों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के बीच आपसी समन्वय स्थापित करके चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की रणनीति पर चर्चा हुई है. बांका, भागलपुर, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज जिले के अधिकारियों ने अब तक हुई निरोधात्मक कार्रवाई से अवगत कराया. आयुक्त द्वय ने कहा कि चुनाव संपन्न होने तक नक्सल व आपराधिक गतिविधि पर दोनों राज्यों की पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. सीमावर्ती इलाकों में दोनों राज्यों की पुलिस समन्वय स्थापित करके गश्ती करेंगे. मतदान के दिन बार्डर को सील कर दिया जायेगा. बड़े वाहनों का परिचालन मतदान के दिन बंद रहेगा. सीमावर्ती इलाके के अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष चौकसी बरती जायेगी. दोनों आयुक्तों ने सीमावर्ती इलाके में चल रही गश्ती, चेकिंग तथा समन्वयन व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया.

गोड्डा एवं भागलपुर के मध्य सन्हौला एवं सनोखर थाना को संवेदनशील है इसलिए भागलपुर प्रशासन इस क्षेत्र में गश्ती कर रहा है तथा मतदान के दिन इस इलाके को सील कर दिया जायेगा. बांका एवं गोड्डा जिला के बीच गेरूआ नदी का क्षेत्र, वलवड्डा तथा पंजवारा थाना को संवेदनशील घोषित है, दोनों तरफ से गश्ती चल रही है. अवांछित तत्वों की प्राप्त सूची के विरूद्घ कार्रवाई चल रही है. दुमका एवं बांका जिले के बीच हंसडीहा आदि आठ चेक पोस्टों को संवेदनशील मानते हुए दोनों तरफ से कार्रवाई करने पर सहमति हुई तथा दुमका जिले ने संलगA बूथों की सूची बांका जिला को उपलब्ध करा दिया है.

बैठक में जो थे मौजूद : देवघर डीसी अमीत कुमार, देवघर एसपी राकेश बंसल, दुमका डीसी हर्षमंगला, साहेबगंज डीसी उमेश कुमार सिंह, गोड्डा डीसी राजेश कुमार शर्मा, दुमका एसपी अनूप टी मैथ्यू, साहिबगंज एसपी सुनील भाष्कर, बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश, बांका डीडीसी प्रदीप कुमार, भागलपुर एएसपी सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में किसने क्या कहा

देवघर जिले से प्राप्त 18 अपराधियों की सूची में से एक की गिरफ्तारी की गई है तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. मतदान की तिथि को सीमा सील कर दिया जायेगा तथा बड़े वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा, जिससे अवांछित तत्वों एवं पेय का प्रसार पर अंकुश लग जायेगा.

-डॉ सत्य प्रकाश, एसपी बांका (बिहार)

भागलपुर जिले से समन्वय के लिए दोनों तरफ से नोडल अफसर नामित किये गये हैं. दोनों जिले के पदाधिकारियों की बैठक अयोजित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि मिर्जा चौकी एवं इशीपुर, बाराहाट काफी संवेदनशील है और इसके दोनों तरफ गश्ती की जा रही है.

-सुनील भाष्कर, साहेबगंज एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें