पांच आरोपितों के विरुद्ध जारी हुआ गैर जमानती वारंट
– दो मामलों में कोर्ट ने पारित किया आदेशविधि संवाददाता, देवघरएसडीजेएम देवघर की अदालत द्वारा अलग-अलग दो मामलों के पांच आरोपितों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. पहला मामला दाल में मिलावट करने का है जिसके दो आरोपित केदार नाथ नैथानी तथा सुनील कुमार नैथानी के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. जीओसीआर […]
– दो मामलों में कोर्ट ने पारित किया आदेशविधि संवाददाता, देवघरएसडीजेएम देवघर की अदालत द्वारा अलग-अलग दो मामलों के पांच आरोपितों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. पहला मामला दाल में मिलावट करने का है जिसके दो आरोपित केदार नाथ नैथानी तथा सुनील कुमार नैथानी के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. जीओसीआर केस नंबर 8/2001 के ये दोनों नामजद हैं. यह केस सिविल सर्जन देवघर के प्रतिवेदन पर दर्ज हुआ है. आरोपित लंबे समय तक इस केस में अनुपस्थित थे जिसके चलते कोर्ट ने उक्त आदेश दिया है. दूसरा मुकदमा टीआर केस नंबर 643/14 के तीन आरोपितों दयानंद कुमार देव, रोहित कुमार दुबे तथा संजय मेहतर के विरुद्ध नन बेलेबुल वारंट जारी हुआ है. इन तीनों को जसीडीह थाना कांड संख्या 199/13 का आरोपित बनाया गया है. जसीडीह स्थित पीरखाना के पास जुआ खेलने का मामला है. इस केस के सूचक जसीडीह थाना के एएसआइ यदुवीर सिंह हैं. जमानत लेने के बाद आरोपित न्यायालय में हाजिर नहीं हुए जिसके चलते उक्त आदेश दिया गया.