11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों को नहीं मिला गैर छुट्टी मद का लाभ

फोटो सिटी में नगर निगम के नाम से है. कैप्सन : शिकायत करते सेवानिवृत्त सफाई कर्मी अंजुली, मालती, माली राम आदि.- एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारी हैं पीडि़त- लगातार लगा रहे हैं देवघर नगर निगम कार्यालय का चक्कर- बकाया भुगतान के नाम पर सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलता है सिर्फ आश्वासन- पैसे की तंगी […]

फोटो सिटी में नगर निगम के नाम से है. कैप्सन : शिकायत करते सेवानिवृत्त सफाई कर्मी अंजुली, मालती, माली राम आदि.- एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारी हैं पीडि़त- लगातार लगा रहे हैं देवघर नगर निगम कार्यालय का चक्कर- बकाया भुगतान के नाम पर सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलता है सिर्फ आश्वासन- पैसे की तंगी की वजह से नहीं करा पा रहे हैं इलाजसंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम के सेवानिवृत्त एक दर्जन से अधिक कर्मियों को गैर छुट्टी मद का अब तक लाभ नहीं मिला है. वर्षों पहले सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मियों को गैर छुट्टी मद का लाभ नहीं मिलने से काफी परेशान हैं. सेवानिवृत्त सफाई कर्मी अंजुली वर्ष 07-08 में, मालती वर्ष 2010 में, विनोद मेहतर वर्ष 2012 में, माली राम वर्ष 2010 में, छोटकु मेहतर वर्ष 2012 में, स्व बालदेव मेहतर वर्ष 2012 में एवं स्व जयश्री देवी वर्ष 2011 में सेवानिवृत्त हुए है. सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों ने बताया कि गैर छुट्टी मद का लाभ के लिए लगातार चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, देवार नगर निगम द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. ऐसे में घर की माली हालत बद से बदतर होती जा रही है.पैसे के अभाव में इलाज से वंचितसेवानिवृत्त सफाई कर्मियों ने बताया कि उम्र होने पर कई प्रकार की बीमारियों से पीडि़त है. लेकिन, पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं. पैसा के लिए लगातार नगर निगम का चक्कर लगाना पड़ रहा है. गैर छु्ट्टी मद में करीब 16 माह का राशि भुगतान होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें