भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
फोटो संख्या-11मधुपुर. भाजपा प्रत्याशी ने राज पलिवार अपने समर्थकों के साथ क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने मिसरना, हरिजन टोला, सगरभंगा, बधीया, तेतरिया, बुढी बगीचा, कोरकटा, गांगोमारनी, मोहनपुर, केजीया, बेलटेकरी, बराटांड, बांक, बरगुनियां, बुच्ची, कसाटी आदि जगहों में जाकर अपने पक्ष में वोट देने का अपील किया. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार […]
फोटो संख्या-11मधुपुर. भाजपा प्रत्याशी ने राज पलिवार अपने समर्थकों के साथ क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने मिसरना, हरिजन टोला, सगरभंगा, बधीया, तेतरिया, बुढी बगीचा, कोरकटा, गांगोमारनी, मोहनपुर, केजीया, बेलटेकरी, बराटांड, बांक, बरगुनियां, बुच्ची, कसाटी आदि जगहों में जाकर अपने पक्ष में वोट देने का अपील किया. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तभी झारखंड का विकास संभव है. मौके पर मीडिया प्रभारी पप्पु यादव, प्र ाद यादव, हृदय मंडल, द्वारिका राय, नकुल राय, प्रदीप पांडेय, सुदामा पांडेय, राजेंद्र दास, विनोद यादव आदि थे.