हथियार सत्यापन नहीं कराने वाले के लाइसेंस रद्द करने की होगी अनुशंसा
देवघर. एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आखिरी दो दिन शेष बचे हैं. जो लाइसेंसधारी हथियार सत्यापन कर थाने व आर्मोरी में जमा नहीं करायेंगे तो उनके लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करायी जायेगी. अब तक नगर थाने में 169 लाइसेंस धारकों ने हथियार का सत्यापन नहीं कराया है. नगर थाना क्षेत्र में कुल […]
देवघर. एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आखिरी दो दिन शेष बचे हैं. जो लाइसेंसधारी हथियार सत्यापन कर थाने व आर्मोरी में जमा नहीं करायेंगे तो उनके लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करायी जायेगी. अब तक नगर थाने में 169 लाइसेंस धारकों ने हथियार का सत्यापन नहीं कराया है. नगर थाना क्षेत्र में कुल 452 लाइसेंसी आर्म्स है, जिनमें 112 धारकों ने हथियार नहीं खरीदी है.