झाविमो प्रत्याषी रंधीर ने मांगा विकास करने का मौका
सारठ बाजार :- झाविमो प्रत्याषी रंधीर सिंह जनसंम्पर्क अभियान के तहत बसाहा, बेलबरना, चन्दानवाडीह, बिराजपुर, ठुठा सिमर, ओराचातर, सरपत्ता, हजारी नवाडीह, उपर बहियार, नैनी, गबड़ा, भौंसी सहित कई गांवों में जनसंम्पर्क अभियान चलाया । श्री सिंह ने कहा की पिछले कई सालों से आपका साथ देता आया हुॅ अब साथ देने की बारी आपकी हैं […]
सारठ बाजार :- झाविमो प्रत्याषी रंधीर सिंह जनसंम्पर्क अभियान के तहत बसाहा, बेलबरना, चन्दानवाडीह, बिराजपुर, ठुठा सिमर, ओराचातर, सरपत्ता, हजारी नवाडीह, उपर बहियार, नैनी, गबड़ा, भौंसी सहित कई गांवों में जनसंम्पर्क अभियान चलाया । श्री सिंह ने कहा की पिछले कई सालों से आपका साथ देता आया हुॅ अब साथ देने की बारी आपकी हैं झाविमो में वोट देकर विकास करने का मौका दें। वहीं श्री राय ने कहा की रंधीर सिंह आपके साथ हर मोड पर कदम से कदम मिलाकर चला हैं, अब आप सबों की बारी हैं । मौके पर बिश्णु राय, दिनेष यादव, पंचानन यादव, मनोज ठाकुर, ष्यामसुन्दर किस्कु, सुदन रजवार के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद थे।