कॉलेज के वार्षिक खेलकूद में विद्यार्थियों ने ली बढ़-चढ़ कर हिस्सा

फोटो सुभाष के फोल्डर में -डिस्कस थ्रो में सुरेश व ऊंची कूद में सौरभ हुआ प्रथम-छह को होंगे विजयी खिलाड़ी पुरस्कृत-आज होगी छात्राओं के लिए प्रतियोगितासंवाददाता, देवघरदेवघर महाविद्यालय में 2014-2015 का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डिसकस थ्रो, जैवेलिन थ्रो, शॉट पुट, ऊंची कूद आदि खेलों का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 11:02 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में -डिस्कस थ्रो में सुरेश व ऊंची कूद में सौरभ हुआ प्रथम-छह को होंगे विजयी खिलाड़ी पुरस्कृत-आज होगी छात्राओं के लिए प्रतियोगितासंवाददाता, देवघरदेवघर महाविद्यालय में 2014-2015 का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डिसकस थ्रो, जैवेलिन थ्रो, शॉट पुट, ऊंची कूद आदि खेलों का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रथम दिन दो खेलों के परिणामों की घोषणा की गयी. इसमें डिसकस थ्रो में सुरेश यादव प्रथम, अजय कुमार दास द्वितीय व पिंकू कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि ऊंची कूद में सौरभ कुमार सिंह प्रथम, अनंत कुमार द्वितीय व अमित कुमार राउत और शिबू महथा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस संबंध में मीडिया प्रभारी डा महेश कुमार सिंह ने बताया कि जैवेलिन व शॉटपुट का हीट हुआ. दोनों का फाइनल क्रमश: पांच व छह को कराया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि गुरुवार को छात्र-छात्रा दोनों वर्गों का खेल होगा. इसमें छात्र वर्ग का 100 मीटर दौड़ होगा. जबकि छात्राओं का अधिकांश खेल गुरुवार को कराया जायेगा. इससे पूर्व खेल का उदघाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डा सीताराम सिंह ने शॉटपुट थ्रो कर की. इसे सफल बनाने में डा उमाशंकर शरण, डा एसएन मिश्रा, डा अखिलेश कुमार, डा विनोद कुमार, डा कमल किशोर सिंह, डा सत्य नारायण सिंह, डा प्रकाश कुमार सिंह, प्रो ललित कुमार देव, प्रो मंटू कुमार देव, डबलू झा, धनंजय सिंह, संजय मिश्रा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version