भाजपा प्रत्याशी ने चलाया मंदिर आस-पास जन संपर्क अभियान

फोटो संजीव के फोल्डर में नारायण के नाम सेसंवाददात, देवघरभाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने बुधवार को मंदिर के आसपास के इलाकों में जन संपर्क अभियान चलाया. बिलासी, बैद्यनाथ लेन, बुधराम साह चौक आदि गलियों में भ्रमण कर लोगों से कमल पर बटन दबाने की अपील की. मौके पर देवघर विधानसभा के संयोजक संजीव जजवाड़े, आजसू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 11:02 PM

फोटो संजीव के फोल्डर में नारायण के नाम सेसंवाददात, देवघरभाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने बुधवार को मंदिर के आसपास के इलाकों में जन संपर्क अभियान चलाया. बिलासी, बैद्यनाथ लेन, बुधराम साह चौक आदि गलियों में भ्रमण कर लोगों से कमल पर बटन दबाने की अपील की. मौके पर देवघर विधानसभा के संयोजक संजीव जजवाड़े, आजसू जिला सदस्यता प्रभारी बॉबी जजवाड़े, लोजपा जिलाध्यक्ष लाल मनी झा, नगर संयोजक नागेंद्र बलियासे, हीरा पंडित, टुन्नु खवाड़े, सोना सिन्हा, विजय खवाड़े, भारती, मुरारी केसरी, दीपू जजवाड़े, संजय राऊत, हरि लाल बलियासे आदि दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version