जीत के लिए कई प्रत्याशी करवा रहे हैं बाबा मंदिर में अनुष्ठान

– मतगणना तक जारी रहेगा अनुष्ठान-ज्योतिष की शरण में भी जा रहे हैं प्रत्याशी -झूमराज बाबा से मांगी मनौतीप्रतिनिधि, देवघरविधानसभा चुनाव में नामांकन के बाद से ही विभिन्न दलों के प्रत्याशी आध्यात्मिक तरीके से जीत की तैयारी कर रहे हैं. कोई बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अनुष्ठान करवा रहा है तो किसी ने पाथरौल काली मंदिर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 11:02 PM

– मतगणना तक जारी रहेगा अनुष्ठान-ज्योतिष की शरण में भी जा रहे हैं प्रत्याशी -झूमराज बाबा से मांगी मनौतीप्रतिनिधि, देवघरविधानसभा चुनाव में नामांकन के बाद से ही विभिन्न दलों के प्रत्याशी आध्यात्मिक तरीके से जीत की तैयारी कर रहे हैं. कोई बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अनुष्ठान करवा रहा है तो किसी ने पाथरौल काली मंदिर, तारापीठ मंदिर व बाबा झूमराज के मंदिर में मन्नत मांग रहे हैं. यही कारण है कि तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने टिकट मिलते ही बाबा मंदिर आकर बाबा बैद्यनाथ और अपने पुरोहितों से आशीर्वाद मांगा. वहीं कई प्रमुख दलों के प्रत्याशी अपने पुरोहितों के माध्यम से नामांकन के दिन से ही बाबा मंदिर में अनुष्ठान करवा रहे हैं. जीत के लिये पूजा पाठ से लेकर ज्योतिष विद्या तक का सहारा ले रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार जामताड़ा, मधुपुर, देवघर के अलावे कई क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने अपने पुश्तैनी तीर्थ पुरोहितों के माध्यम से अनुष्ठान शुरू करवा दिया है. यह अनुष्ठान मतगणना तक जारी रहेगा. वहीं कई प्रत्याशियों के समर्थक ज्योतिष विद्या का सहारा ले रहे हैं. कुछ प्रत्याशी ने तो झूमराज बाबा को पाठा तक चढ़ाने की मन्नत मांग रखी है. ज्ञात हो देवघर जिला अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. देवघर से 12 और मधुपुर से 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं सारठ में अब तक 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसी तरह जरमुंडी में भी दर्जनों उम्मीदवार हैं. इसके अलावा जामताड़ा, राजमहल, गोड्डा, पोड़ैयाहाट, महगामा सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकिनाथ मंदिर आकर मत्था टेक चुके हैं. बाबा से मन्नत मांग चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version