जसीडीह राममंदिर वासी करेंगे वोट बहिष्कार
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – कहा विकास नहीं तो वोट नहींसंवाददाता,जसीडीह नगर निगम देवघर के वार्ड नंबर 11 अंतर्गत जसीडीह के बसुवाडीह मुहल्ला स्थित राममंदिर (झुनझुनियां बाबा) टोला वासी ने गुरूवार को विरोध प्रकट कर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. विरोध कर रहे जितेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सत्येंद्र शर्मा, अजय […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – कहा विकास नहीं तो वोट नहींसंवाददाता,जसीडीह नगर निगम देवघर के वार्ड नंबर 11 अंतर्गत जसीडीह के बसुवाडीह मुहल्ला स्थित राममंदिर (झुनझुनियां बाबा) टोला वासी ने गुरूवार को विरोध प्रकट कर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. विरोध कर रहे जितेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सत्येंद्र शर्मा, अजय शंकर उपाध्याय, ठाकुर राम, नरेंदु, शंकर पाठक, नागेश्वर मरीक, गोपाल राउत, विष्टू राउत, सुखी राउत, सरोज पाठक, ललीता देवी, रीना पांडेय, गोदाबरी देवी, दीपा देवी, बबीता देवी, पूनम देवी, मालती देवी, सुनिता उपाध्याय, मुरारी सिंह, अनंत कुमार राय, चंदन पांडेय, इंदुबाला सिंह, शिव शंकर पांडेय आदि ने कहा कि दशकों से इस क्षेत्र में सड़क, पेयजल, बिजली, नाला आदि की घोर समस्या है. लेकिन आज तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया. चुनाव के समय सभी नेता झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं और बाद में पहचानते तक नहीं.