विवाह भवन में जल रही थी चोरी की बिजली, मामला दर्ज
देवघर. बिजली विभाग की छापेमारी टीम ने शहीद आश्रम रोड स्थित गांधारी गार्डेन विवाह भवन में चोरी कर बिजली जलाने का मामला पकड़ा. तार आदि जब्त कर लिया. उक्त गार्डेन मालिक अनिल चंद्र चौधरी के खिलाफ छापेमारी टीम के जेइ बैकुंठ दास ने नगर थाने में ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेइ के […]
देवघर. बिजली विभाग की छापेमारी टीम ने शहीद आश्रम रोड स्थित गांधारी गार्डेन विवाह भवन में चोरी कर बिजली जलाने का मामला पकड़ा. तार आदि जब्त कर लिया. उक्त गार्डेन मालिक अनिल चंद्र चौधरी के खिलाफ छापेमारी टीम के जेइ बैकुंठ दास ने नगर थाने में ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेइ के अनुसार बिजली विभाग को 35634 रुपये की क्षति पहुंचायी गयी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 711/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.