अतिक्रमण हटाने क्लब ग्राउंड पहुंचे सीओ सहित पुलिसकर्मी

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंझुग्गी-झोपडि़यों को कराया खालीचुनाव वाहन कोषांग बनेगा क्लब ग्राउंड मेंसंवाददाता, देवघरसीओ शैलेश कुमार सहित पुलिसकर्मी गुरुवार दोपहर में अतिक्रमण हटाने क्लब ग्राउंड पहुंचे. क्लब ग्राउंड में लगे अस्थायी झुग्गी-झोपडि़यों को हटाया. क्लब ग्राउंड में विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग स्थापित किया जायेगा. चुनाव पूर्व जमा होने वाले बड़े-छोटे वाहनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 9:02 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंझुग्गी-झोपडि़यों को कराया खालीचुनाव वाहन कोषांग बनेगा क्लब ग्राउंड मेंसंवाददाता, देवघरसीओ शैलेश कुमार सहित पुलिसकर्मी गुरुवार दोपहर में अतिक्रमण हटाने क्लब ग्राउंड पहुंचे. क्लब ग्राउंड में लगे अस्थायी झुग्गी-झोपडि़यों को हटाया. क्लब ग्राउंड में विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग स्थापित किया जायेगा. चुनाव पूर्व जमा होने वाले बड़े-छोटे वाहनों को वहीं पार्किंग कराया जायेगा. चुनाव ड्यूटी बंटने पर वाहनों को उसी ग्राउंड से बूथ पर रवाना किया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान सीओ के अलावे नगर थाने के एएसआइ जेपी पांडेय, विजय कुमार मंडल व सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे.