झामुमो प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क अभियान

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह देवघर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को जसीडीह के ओरपा, सगदाहा, गंगटी, कालीपुर, गोपालपुर, चमारीडीह, टावाघाट, केनमनकाठी,कुमैठा, सिमरिया आदि क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान किया. साथ ही लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगे. इस अवसर पर मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 11:02 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह देवघर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को जसीडीह के ओरपा, सगदाहा, गंगटी, कालीपुर, गोपालपुर, चमारीडीह, टावाघाट, केनमनकाठी,कुमैठा, सिमरिया आदि क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान किया. साथ ही लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगे. इस अवसर पर मुखिया संजय कुमार शर्मा, संजू मुर्मू, सुरेश साह, संतोष सिंह, विपीन यादव, सरोज सिंह, गोविंद दास, रंजीत पंडित आदि कार्यकर्ता थे. वहीं मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र का भी दौरा किया. मौके नंदलाल यादव, ठाकुर अजय सिंह, विनोद राव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version