गोरू खवाड़े ने किया सरेंडर, जेल
– संगीन आरोप हंै एफआइआर मेंविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में गोरू खवाड़े ने नगर थाना कांड संख्या 504/14 में सरेंडर किया. बढ़ती पुलिस दबिश के चलते आरोपित ने सरेंडर किया, जिसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. इन पर आग्नेयास्त्र दिखाकर रुद्राक्ष दुकानदार से लूटपाट करने का आरोप है. केस दर्ज होने […]
– संगीन आरोप हंै एफआइआर मेंविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में गोरू खवाड़े ने नगर थाना कांड संख्या 504/14 में सरेंडर किया. बढ़ती पुलिस दबिश के चलते आरोपित ने सरेंडर किया, जिसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. इन पर आग्नेयास्त्र दिखाकर रुद्राक्ष दुकानदार से लूटपाट करने का आरोप है. केस दर्ज होने के बाद से आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर था. पुलिस ने सक्रियता दिखायी तो कोर्ट में अधिवक्ता के माध्यम से आत्मसमर्पण कर दिया. इन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया. एक अन्य मामले में आरोपित को रिमांड किया गया. इनके विरुद्ध दूसरा मामला नगर थाना कांड संख्या 505/14 दर्ज है.