डीइओ से पंजीयन व फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग

देवघर: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई देवघर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी पंजीयन व परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग की है. संघ के जिला सचिव सुबल चंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद ने शैक्षणिक सत्र 14-16 में पंजीयन के लिए ओएमआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:30 AM

देवघर: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई देवघर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी पंजीयन व परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग की है.

संघ के जिला सचिव सुबल चंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद ने शैक्षणिक सत्र 14-16 में पंजीयन के लिए ओएमआर प्राप्त करने की अंतिम तिथि आठ दिसंबर व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित किया है. जबकि इस अवधि में झारखंड विधानसभा का चुनाव 14 व 20 दिसंबर को मधुपुर व देवघर तथा सारठ व जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में होना निश्चित है.

चुनाव कार्य में लगाये जाने को बतायी समस्या

चुनाव जैसे कार्य में प्राय: सभी विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी सम्मिलित रहेंगे. इस वजह से फॉर्म आदि भरने में काफी कठिनाई होगी. इसलिए पूरी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित तिथि में फेरबदल किया जाये. शिक्षक संघ की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सहयोग का भरोसा दिया है. शिष्टमंडल में अगुवाई कर रहे संघ के अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के अलावा सचिव, अनुमंडल सचिव नरेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष मुरलीकांत झा, अनुमंडल सचिव शशि भूषण चौधरी, मीडिया प्रभारी श्रीकांत जायसवाल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version