ओके :::::::: यदि मैं विधायक होता…………
नोट ::: फोटो कल के फोल्डर में है05 दिसंबरफोटो संख्या- 08 बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-चाय बिक्रेता मो0 रफीककोटालपोखर. लोकतंत्र के महापर्व में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि आम लोगों के बीच जन संपर्क अभियान लगातार तेज कर रहे हैं. जनता को रिझाने के लिये तरह-तरह के वादे करना भी नहीं भूल रहे. अपनी पार्टी […]
नोट ::: फोटो कल के फोल्डर में है05 दिसंबरफोटो संख्या- 08 बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-चाय बिक्रेता मो0 रफीककोटालपोखर. लोकतंत्र के महापर्व में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि आम लोगों के बीच जन संपर्क अभियान लगातार तेज कर रहे हैं. जनता को रिझाने के लिये तरह-तरह के वादे करना भी नहीं भूल रहे. अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिये पूरी तरह जोर-आजमाइश का बाजार गरम है. ऐसे में प्रभात खबर एक चाय बेचने वाले से जानना चाहा कि अगर वे विधायक होते तो जनता के लिए सर्वप्रथम कौन सा काम करते?शिक्षा के क्षेत्र में करता सुधारगुमानी श्रीकुंड बाजार में चाय बेचने वाले मो रफीक ने बताया कि अगर वे विधायक बनते तो सर्वप्रथम शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करते. स्कूल और कॉलेजों में बेहतर शिक्षा का माहौल बने इसके लिये अभिभावकों व छात्रों को समय-समय पर परामर्श देते. इसके साथ ही जर्जर सड़कें व बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास करते. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं गरीबों तक पहुंचे इसके लिये पदाधिकारियों का सकारात्मक सहयोग लेते. वहीं भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते.